Power Connection, उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023 के तहत इस झटपट कनेक्शन योजना के अंतर्गत एपीएल और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को घर बैठे ही बिजली कनेक्शन और मीटर लगवा सकते हैं.
अब तक इस योजना के अंतर्गत 23 लाख से भी अधिक बिजली कनेक्शन दिए जा चुके हैं बीपीएल वर्ग के परिवारों को इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन देने के लिए ₹10 की फीस और एपीएल वर्ग से संबंध रखने वाले परिवारों को मात्र ₹100 की फीस का भुगतान करना होगा.
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि जो भी आवेदक बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग ने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को चुना है.
TGT की परीक्षाओं की तारीख़ों में बदलाव, अब 30 अप्रैल, 13 मई व 14 मई को होगी परीक्षा
पहले बिजली कनेक्शन यूज़ करने के लिए पहले आवेदन करना होता है और आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी पावर कॉर्पोरेशन विभाग के द्वारा जमा किया जाता है. इसके लिए कम से कम दो या तीन दिन लग जाती थी ऐसे में लोग परेशान होते थे. अब इस योजना के द्वारा झटपट कार्य हो जाएगा.