Punjab, इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर उर्फ राजवीर की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. कारिबारियों को लुटने के मामले में जसनीत कौर पुलिस के रेडार पर है. पुलिस ने दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को जसनीत कौर को अदालत में पेश किया था जिसपर अदालत ने उसका पांच दिन का रिमांड और बढ़ा दिया है.
फिलहाल पुलिस अब जसनीत कौर के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच करेगी और पता लगाएगी कि उसने किस-किस को लूटा है और उसके निशाने पर कौन कौन थे. साथ ही वह किससे धमकी दिलवाती थी.
वहीं इस मामले में यूथ कांग्रेस नेता लक्की संधू का भी नाम सामने आया था जिसकी तलाशी में पुलिस दबिश दे रही है. क्योंकि लक्की फरार चल रहा है उसके पकड़ में आने के बाद कई बातों का खुलासा हो सकता है.
पुलिस उसकी बीएमडब्ल्यू कार की भी जांच कर रही है, पुलिस यह भी जांचने में जुटी है कि यूथ कांग्रेस नेता लक्की संधू का जसनीत से क्या रिश्ता है. लक्की संधू की कॉल डिटेल भी पुलिस ने निकलवानी शुरू कर दी है.
सोनीपत-नया कलेक्टर रेट आज से लागू-16.66 फीसदी तक की हुई बढ़ोतरी -देखें पूरी खबर
आपको बता दें कि लक्की संधू ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है.
उसका कहना है कि उसके खिलाफ पहले भी मोहाली पुलिस ने ऐसा मामला दर्ज किया था. तीन-तीन बार जांच हुई और वह बरी हुआ है. यह माामला कारोबारी गुरबीर सिंह को ब्लैकमेल करने के बाद सामने आया था.