पंजाब के जीरकपुर फ्लाईओवर के पास हरियाणा रोडवेज की बस (नंबर एचआर 68 सी 3598) के ड्राइवर अमित कुमार और कंडक्टर हिम्मत सिंह का एक बाइक सवार से मामूली विवाद हुआ। बाइक सवार बलविंदर सिंह वालिया अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे, जब आरोप है कि बस चालक ने तेज रफ्तार से उनकी बाइक के इतने करीब से बस चलाई कि उनकी जान खतरे में पड़ गई। इस पर बलविंदर ने विरोध जताया, जिससे विवाद बढ़ गया।
बस चालक और कंडक्टर ने किया बलविंदर सिंह से मारपीट
बाइक सवार की शिकायत पर बस चालक और कंडक्टर ने बस रोक दी और नीचे उतर कर बलविंदर सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने बलविंदर के कपड़े फाड़े और उनकी दाढ़ी के बाल तक उखाड़ दिए। इस मारपीट में कंडक्टर हिम्मत सिंह को भी चोटें आई हैं, जिनकी वजह से उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तलवार से हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति हाथ में नंगी तलवार लेकर बस चालक और कंडक्टर से झगड़ते और उन्हें धमकाते हुए दिख रहा है। इस हमले से रोडवेज कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।
https://x.com/i/status/1923291470615708034
रोडवेज कर्मचारी संघ ने की सख्त कार्रवाई की मांग
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप लाठर ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने उचित कदम नहीं उठाए तो हरियाणा की दस यूनियन मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी। संघ ने पंजाब, हिमाचल और अन्य राज्यों के रोडवेज यूनियनों से भी समर्थन मांगा है।
पुलिस मामले की कर रही जांच, कार्रवाई संभव
थाना जीरकपुर के एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पंजाब और हरियाणा के बीच सड़क सुरक्षा और रोडवेज कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मुद्दा बन गई है, जो आगामी समय में दोनों राज्यों की प्रशासनिक और पुलिस प्रशासन की जवाबदेही को परखने का मौका देगी।
#RoadRage #PunjabNews #HaryanaRoadways #ViolenceInTraffic #SafetyConcerns