हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार सुबह तक कई जिलों में बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 अगस्त के लिए तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 24 से 27 अगस्त तक येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।
कहाँ-कहाँ हुई बारिश:
पलवल में 5.5 मिमी, रोहतक में 0.5 मिमी, सिरसा में 1.5 मिमी, सोनीपत में 13 मिमी और गुरुग्राम में 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, अंबाला समेत कई अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई।
तापमान में उतार-चढ़ाव:
हिसार का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा है। मौसम बदलने के बाद अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान:
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार, मानसून टर्फ गुजरात और राजस्थान के रास्ते होते हुए हरियाणा व एनसीआर तक पहुंच चुका है। वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर सक्रिय हो गया है। इसके असर से उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब में चक्रवातीय सर्कुलेशन बना है, जिसकी वजह से हरियाणा में 23 से 27 अगस्त तक सक्रिय मानसूनी गतिविधियां देखने को मिलेंगी।