अलख हरियाणा || शिव योगी ||बाढडा-राजस्थान में चर्चित गेंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड (Raju Tehath murder case) के तार चरखी दादरी जिले से जुड़े हुए हैं। इस हत्याकांड में जिले के गांव डांडमा निवासी दो युवक शामिल बताये जा रहे है जिन्हें राजस्थान पुलिस ने हत्याकांड के कुछ समय बाद झूंझनू के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बाढड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव डांडमा निवासी युवकों के हत्याकांड में शामिल होने की पुष्टि बाढड़ा थाना पुलिस ने की है जिसके बाद से क्षेत्र में इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को सीकर दिनदहाड़े गेंगस्टर राजू ठेहठ की बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के तार बाढड़ा क्षेत्र तक पहुंच गए हैं। हत्याकांड में में शामिल गांव डांडमा के दो युवकों को पुलिस टीम ने हथियारों सहित झुंझनू जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों युवक लारेंस बिश्रोई गेंग के गुर्गे रोहित गोदारा के सपंर्क में होने की जानकारी मिली है। शनिवार को लारेंश बिशनोई गेंग के विरोधी माने जाने वाले राजू ठेहठ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर बदमाश वहां से भाग निकले थे। शाम तक राजस्थान पुलिस की टीम ने उनको दो जगह पर घेर लिया और पांच बदमाशों को हिरासत मे लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर भी गोली चला दी। इससे बचाव में पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार कर बदमाशों को हिरासत में ले लिया। राजस्थान पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाढड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव डांडमा निवासी सतीश रंगा व जतिन उर्फ जोनी के रुप में हुई है।