कलयुग की हदे पार करने की खबर मोहाली से आ रही है। जहाँ तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसमें पीड़िता बच्ची की ही मां और उसके नकली पुलिसकर्मी प्रेमी में शामिल है। फिलहाल पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों ही आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लेकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।
बकौल पुलिस आरोपित की पहचान जिला मानसा के रणजीत सिंह (30) रूप में हुई है। रणजीत बच्ची की मां के साथ पिछले एक साल से सम्पर्क में था , शिकायत के अनुसार दोनों ही मिलकर मासूम के साथ अमानवीय हरकतें करते थे और उसकी वीडियो भी बनाते थे। पीड़िता के पिता ने यह वीडियो फोन पर देखी तो पुलिस को शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस को शिकायत दी।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपित खुद को पुलिस अधिकारी बताता था। पुलिस की वर्दी में हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले थे। पुलिस फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर जाँच कर रही है