Rashmika Mandanna, रश्मिका मंदाना का एक वीडियो इंटरनेट पर फैंस के दिल चुरा रहा है। उनकी हालिया दुबई ट्रिप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका अपने फैंस के बीच जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं।
पुष्पा फेम एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है. इस वीडियो में रश्मिका को थलापति विजय स्टरार और अपनी ही फिल्म वारिसु के हिट सॉन्ग रजीथमे पर ठुमके लगाते देखा जा रहा है।
बता दें, रश्मिका दुबई में एक स्टोर की लॉन्चिंग पर बतौर गेस्ट पहुंची थी. रश्मिका ने बेज कलर साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस का कर्वी फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है. वहीं, रश्मिका ने अपनी इस खूबसूरत साड़ी में अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Haryana, बोले बीरेंद्र सिंह, गठबंधन जारी रहा तो पार्टी में नहीं रहूंगा
वहीं, इस लॉन्चिंग इवेंट पर जब होस्ट ने एक्ट्रेस से डांस की रिक्वेस्ट की थी, तो रश्मिका मना नहीं कर पाईं और अपनी फिल्म के सॉन्ग रजिथमे पर हुक स्टेप्स करने लगीं. वहीं, इस वीडियो पर रश्मिका के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.