नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल,एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा 14 नवम्बर से होने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर शेड्यूल देख सकते हैं। इन परीक्षाओं के जरिए दिल्ली पुलिस समेत सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स और एनसीबी में कॉन्स्टेबल, जीडी कॉन्स्टेबल और राइफलमैन के पद भरे जाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 और एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। एसएससी के नोटिस के मुताबिक सिपाही के हजारों पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षाएं 14 नवंबर से शुरू होंगी। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 और एसएससी सीएपीएफ व एसएसएफ जीडी कांस्टेबल, असम राइफल्स राइफलमैन जीडी व नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिपाही परीक्षा 2024 (SSC GD Constable Bharti 2024) का आयोजन 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30 नवंबर और 1, 2, 3 दिसंबर तक होगा।
एसएससी सीएपीएफ व एसएसएफ जीडी कांस्टेबल, असम राइफल्स राइफलमैन जीडी व नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिपाही परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 में भी होगा।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पुरुष और महिलाओं के लिए कितने कितने पद हैं , आपको बता दें कुल 7547 वैकेंसी में 4453 वैकेंसी ओपन कैटेगरी – के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। 2491 पद ओपन कैटेगरी में महिला अभ्यर्थियों के लिए है। करीब 600 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। आरक्षित और अनारक्षित पद- 7547 पदों में से अनारक्षित वर्ग में 4555, एससी 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद शामिल हैं।
भर्ती परीक्षा का पैटर्न
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन भर्तियों की चयन प्रक्रिया में तीन प्रमुख चरण शामिल होंगे। पहला चरण एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में एक-एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 25 रीजनिंग, 15 न्यूमेरिकल एबिलिटी और दस प्रश्न कम्प्यूटर से जुड़े होंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा। सेलेक्शन की मेरिट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों से ही बनेगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर 2023 में होने वाली है और इसमें 10वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न शामिल होंगे। पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलने की उम्मीद है।
एसएससी कैलेंडर के मुताबिक सीएपीएफ, एनआईए एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन 24 नवंबर 2023 को जारी होगा। इसके लिए ssc.nic.in पर जाकर 28 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की हजारों वैकेंसी भरी जाएंगी।