Restore deleted contact: अगर आपके फ़ोन से आपके द्वारा गलती से आपके परिजनों रिश्तेदारों के दोस्तों का कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गया है ,तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसी आसान ट्रिक बताएँगे जिसके जरिये आप आसानी से उस डिलीट कांटेक्ट नंबर को वापिस रिस्टोर कर सकेंगे।
ऐसे रिकवर करें कॉन्टैक्ट
- Android यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को आमतौर पर Google Contat में सेव करते हैं। ऐसे में नंबर डिलीट होने के बाद आपको अपने फोन में गूगल कॉन्टैक्ट ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद अपने Gmail आईडी से लॉग-इन करें।
- यहां आपको Fix & Manage ऑप्शन पर टैप करना होगा, जिसके बाद आपको कॉन्टैक्ट नंबर इंपोर्ट और रीस्टोर करने का विकल्प मिलेगा।
- यहां दिए गए ऑप्शन में से Restore Contacts पर टैप करें।
- अब दिए गए Restore बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके स्मार्टफोन से जो भी कॉन्टैक्ट डिलीट हुए हैं वो रिकवर हो जाएंगे।
ऑटो बैकअप ऑप्शन से करें रिकवर
- अगर आपका फोन ऑटो बैकअप में है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए नंबर रिकवर कर सकेंगे।
- इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- फिर Backup & Restore ऑप्शन पर जाएं।
- दिए गए Restore ऑप्शन पर टैप करें।
- फिर Contacts ऑप्शन को चुनें। यहां आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर को वापस लाना चाहते हैं या नहीं? अगर आप हां करना चाहते हैं, तो Restore ऑप्शन पर टैप करें। इस तरह से आपके सभी डिलीट हुए कॉन्टैक्ट वापस आ जाएंगे।