रेवाड़ी, 13 अगस्त 2025 – हरियाणा पुलिस ने बुधवार को मर्डर के एक फरार आरोपी को अनोखे अंदाज़ में पकड़े जाने के बाद बाजार में घुमाया। आरोपी महिला वेशभूषा (घाघरा-कुर्ता) में था और वीडियो बनते ही उसने अपना चेहरा छिपा लिया।
जन्मदिन पर हुई थी हत्या
6 जुलाई 2024 को रानौली प्राणपुरा गांव के दिनेश (35) की उसके जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिनेश मसाले की दुकान चलाता था। जन्मदिन के दिन नौकर को मोमोज लाने भेजा गया, जहां विवाद हुआ। नौकर को थप्पड़ मारे जाने पर दिनेश ने मौके पर जाकर विरोध किया और वापस आ गया।
रात करीब 9 बजे आठ हमलावर कार और बाइकों पर आए और दिनेश पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसकी छाती में लगी और मौके पर मौत हो गई।
महिला वेश में छिपा था आरोपी अमित
वारदात का मुख्य आरोपी अमित, आसलवास गांव का रहने वाला है। हत्या के बाद वह एक साल तक फरार रहा और महिलाओं के कपड़े पहनकर पहचान छिपाता रहा। पुलिस ने 12 अगस्त 2025 को उसे महिला वेश में ही गिरफ्तार किया। उस पर 5 हजार रुपये का इनाम था और कोर्ट से उसे पीओ (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था।
बाजार में निशानदेही
गिरफ्तारी के अगले दिन पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले बाजार में निशानदेही के लिए लेकर गई। करीब आधा किलोमीटर तक पैदल ले जाया गया। इस दौरान लोग वीडियो बनाने लगे तो उसने अपना चेहरा ढक लिया।
लंबा क्राइम रिकॉर्ड
अमित के खिलाफ 2018 में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट और मर्डर के कई केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
पहले भी अपनाया जा चुका है ‘शर्मिंदगी परेड’ तरीका
इससे पहले भी रेवाड़ी पुलिस ने फिरौती मांगने वाले बदमाश रोहित उर्फ कालिया को स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया था। उस समय उसका सिर मुंडवाकर हथकड़ी में परेड कराई गई थी। RewariNews
#HaryanaPolice
#MurderAccused
#CrimeNews