Rewari News : हरियाणा के रेवाड़ी में एक तेज रफ्तार कैंटर ने पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला कैंटर के नीचे आ गई और उसके सिर के ऊपर से टायर गुजरने से उसकी मौत हो गई। जबकि पति को मामूली चोटें आई हैं। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा की चांद कॉलोनी निवासी धनेश अपनी पत्नी बबीता (37) के साथ मार्केट में किसी काम से गए हुए थे। वापस लौटते समय बिजली बोर्ड के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद धनेश सड़क के एक साइड और उसकी पत्नी बबीता सड़क के दूसरी साइड कैंटर के नीचे आ गई।
धनेश के देखते-देखते कैंटर का टायर उसकी पत्नी बबीता के सिर के ऊपर से गुजर गया। आरोपी चालक कैंटर को भगा ले गया। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने धनेश और उसकी पत्नी बबीता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने धनेश को मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने धनेश की शिकायत पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।