रोहतक जिले के किला मोहल्ला में एक निजी कार्यक्रम के दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लगातार जीत का रिकॉर्ड बना रही है, जबकि कांग्रेस अपने नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पा रही है।
Table of Contents
Toggle“कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा”
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई ठोस विषय नहीं बचा है। पिछले 10 वर्षों से वह सिर्फ आरोप लगाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी यह मानती है कि भाजपा सरकार में विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन विपक्ष में होने के कारण वह खुलकर स्वीकार नहीं कर सकती।
पहली बार लंबा चला विधानसभा सत्र
कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इस बार विधानसभा का सत्र काफी लंबा चला, जिससे विधायकों को बोलने का पर्याप्त समय मिला। हर विधायक को 15 से 20 मिनट तक अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। उन्होंने बताया कि रघुबीर कादयान ने पहले दिन 35 मिनट तक अपनी बात रखी और करीब 40 नए विधायकों को अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाने का मौका मिला।
“कांग्रेस शासन में विधायकों को नहीं मिलता था बोलने का अवसर”
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय विधायकों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता था। अब सभी को अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिल रहा है। रोहतक के विधायक ने एक तालाब का मुद्दा उठाया, जिसका समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी किया। इस पर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि अगर कागजों में तालाब मौजूद है, तो उस पर हुए कब्जे को हटाकर उसे एक सुंदर सरोवर बनाया जाएगा।
“बॉर्डर पर किसानों को बैठाने वाले ही उठा भी रहे”
कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर जिन लोगों ने किसानों को बैठाया था, अब वही उन्हें हटा भी रहे हैं। यह पंजाब का मामला है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान के पास इतना समय नहीं है कि वह धरने पर बैठे रहे। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई कानून तोड़ेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।