रोहतक जिले के आईएमटी थाना क्षेत्र के चुलियाना मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। कार सवार बदमाशों ने झज्जर निवासी युवक राहुल पर फायरिंग कर दी। गोली उसकी कांख के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल राहुल को रोहतक पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार घायल राहुल अपने दोस्त अमित (गांव डाबौदा, जिला झज्जर) के साथ किसी काम से बहादुरगढ़ गया था। वहां कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। रंजिश के चलते बदमाशों ने राहुल और अमित का बहादुरगढ़ से पीछा किया और चुलियाना मोड़ पर राहुल को निशाना बना लिया।
अमित ने बताया कि जब राहुल पेट्रोल पंप पर कार में तेल डलवा रहा था, तभी पीछे से आई कार में सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली लगते ही राहुल लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास लोग जमा हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
आईएमटी थाना एसएचओ पंकज ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा।
Rohtak firing, Haryana crime news, Jhajjar youth shot, Bahadurgarh crime, Rohtak PGI, IMT police station, Alakh Haryana news