🔴 Alakh Haryana Crime Report
हरियाणा के रोहतक में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां दो युवक एक घायल युवक को अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर छोड़कर फरार हो गए। बाद में जांच में वह युवक मृत पाया गया। पूरा मामला संदिग्ध है और पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
यह घटना रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल की है, जो पुलिस लाइन के पास स्थित है। आरोपी युवक थार गाड़ी में सवार होकर आए थे।
📌 जानिए घटना की पूरी कहानी:
1. थार में आए युवक, घायल को स्ट्रेचर पर रखा:
रविवार दोपहर करीब 1 बजे थार गाड़ी अस्पताल के बाहर आकर रुकी। उसमें से दो युवक उतरे और पीछे की सीट से एक घायल युवक को निकालकर अस्पताल के बाहर रखे स्ट्रेचर पर लिटा दिया। वे स्ट्रेचर को अस्पताल की ओर लेकर चल पड़े, लेकिन कुछ कदम बाद ही रुककर बोले – “हम पैसे और कागज जींद बाइपास पर भूल आए हैं, अभी लेकर आते हैं” – और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
2. डॉक्टर ने की जांच, युवक मृत मिला:
सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। जब डॉक्टर ने बाहर आकर युवक की जांच की तो पता चला कि वह मर चुका है। उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।
3. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम:
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आर्य नगर थाने के ASI प्रदीप कुमार, CIA टीम और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया है।
4. हत्या की आशंका, CCTV खंगाल रही पुलिस:
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शरीर पर गहरी चोटों के निशान हैं, जिससे आशंका है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
5. अधिकारी मौन, परिजन नहीं पहुंचे:
मामले में फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। DSP हेडक्वार्टर रवि खुंडिया और ASI प्रदीप कुमार भी मीडिया से बचते नजर आए। मृतक की पहचान और हत्या के पीछे की वजह का पता लगने तक पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
#RohtakNews #MurderInThar #HaryanaCrimeNews #BodyDumped #AlakhHaryana #RohtakHospitalCrime #TharCarCrime #UnidentifiedDeadBody