रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध PGIMS ने ऑर्गन डोनेशन को लेकर एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के OSD (पब्लिसिटी) और लोकप्रिय हरियाणवी गायक गजेंद्र फौगाट को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
अब तक PGIMS में 16 सफल ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं, जिनमें लाइव डोनर और ब्रेन डेड डोनर दोनों शामिल हैं।
भ्रांतियों को दूर करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि अंगदान को लेकर लोगों में भ्रांतियां हैं, जिन्हें गानों, नाटकों और गांवों में कार्यक्रमों के ज़रिए दूर किया जाएगा। ब्रांड एम्बेसडर गजेंद्र फौगाट इस प्रयास में संगीत और कार्यक्रमों से योगदान देंगे।
लिवर ट्रांसप्लांट शुरू करने में अड़चन
हालांकि PGIMS में ट्रांसप्लांट की सुविधा चालू हो चुकी है, लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट के लिए अब तक कोई उपयुक्त डॉक्टर नहीं मिल पाया है। यूनिवर्सिटी की ओर से 5 बार विज्ञापन निकाले गए हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। बावजूद इसके, प्रयास जारी हैं।
गजेंद्र फौगाट ने साझा किया अपना अनुभव
फौगाट ने बताया कि उनका लिवर Fatty Liver Stage 3 तक पहुंच गया था। समय रहते उन्होंने डाइट कंट्रोल और लाइफस्टाइल बदलाव कर इसे Stage 2 तक लाया। उन्होंने कहा कि रोहतक में इस तरह की सुविधा मरीजों को नई उम्मीद देगी।
जल्द आएगा जागरूकता गीत
गजेंद्र फौगाट ने कहा कि वे अंगदान पर आधारित एक जागरूकता गीत जल्द लॉन्च करेंगे और गांव-गांव जाकर अभियान को मजबूत बनाएंगे।
Rohtak PGIMS, Gajendra Phogat, Organ Donation Haryana, Health Awareness, Liver Transplant