रोहतक में शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। छात्र पुलिस शिकायत में बताया कि शिक्षक को मेरे ऊपर बीड़ी पीने का शक हुआ था। जिसके कारण मेरी पिटाई की गई।
रोहतक। रोहतक के एक गांव के निजी स्कूल में 9वीं के छात्र को प्रिंसिपल द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चे के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल को उसपर बीड़ी पीने का शक हुआ जिसके बाद प्राचार्य और शारारिक शिक्षक ने डंडो से उसकी जमकर पिटाई की और इस घटना के बारे में घर पर न बताने की धमकी भी दी। परिजनों ने इसकी शिकायत रोहतक के सदर थाने में दर्ज कराई। सदर पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर प्राचार्या व शिक्षक के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी जानकारी में रिठाल निवासी आर्यन जो की चमरिया रोड़ स्थित एक निजी स्कूल में नौवीं का छात्र है। मंगलवार सुबह जब वह स्कूल में पहुंचा तो वहां कुछ बच्चे बीड़ी पी रहे थे। वह भी वहां से गुजर रहा था। इसके बाद किसी एक छात्र ने प्रिंसिपल मैडम मनीषा को शिकायत दी कि आर्यन और कुछ बच्चें बीड़ी पी रहे थे। प्रिंसिपल मैडम ने मेरे को बुलाकर बिना कुछ पूछे सीधे तीन चार डंडे मारे।
इसके बाद प्रिंसिपल मैडम ने डीपी सुनील सर को बुलाकर कहा कि इसको सबक सिखा दो ,इतना कहते ही डीपी सर मेरे को काफी डंडे मारे। फिर मैडम ने
छात्र से कहा कि यह सारी बातें घर बताई तो तेरे को जान से मार दूंगी ।
पीड़ित छात्र ने इसके बाद अपने परिवार को इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद उसकी मां व दादा स्कूल पहुंचे और सदर पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
आर्यन के पिता ने बताया कि उसके ऊपर मामले को दबाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। ऊपर तक पहुंच की धमकी मिल रही है। उन्होंने पुलिस से जल्दी से जल्दी मामले कि कार्यवाही करने की मांग की है। सदर पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर प्राचार्या व शिक्षक के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।