Table of Contents
Toggleरोहतक, 5 अगस्त | Alakh Haryana News Desk
मगन सुहाग सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की पत्नी दिव्या के प्रेम संबंध महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्स्टेबल दीपक से थे। अब पुलिस पूछताछ में दीपक ने दिव्या को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उसने दिव्या को “बार गर्ल” बताया है और खुद को निर्दोष बताया।
❖ दीपक बोला- दिव्या को पैसे देकर बुलाता था
रोहतक पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दीपक ने कहा कि दिव्या बार गर्ल है, जिसे वह पैसे देकर होटल में बुलाता था। उसने दावा किया कि दिव्या से उसका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है और वह मगन की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं है। दीपक ने आगे कहा कि दिव्या उसके स्थान से 450 किलोमीटर दूर रहती थी और एक कॉल पर आ जाती थी।
❖ हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई, गिरफ्तारी पर रोक
मगन सुहाग की आत्महत्या मामले में दीपक की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा रखी है, लेकिन पुलिस ने उसे जांच में शामिल कर लिया है। दीपक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब पुलिस 4 सितंबर को हाईकोर्ट में इसी बयान के आधार पर अपना जवाब दाखिल करेगी।
❖ अब तक सामने आए तीन वीडियो
-
पहला वीडियो: दिव्या और दीपक शीशे के सामने रील शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। दिव्या अंडरगारमेंट्स में है और दीपक उसे पीछे से बाहों में भरता है, चूमता है।
-
दूसरा वीडियो: एक और वीडियो में दोनों अश्लील हरकत करते दिखते हैं। इसे मगन ने दिव्या के फोन से रिकॉर्ड किया था।
-
तीसरा वीडियो: होटल के कमरे में दिव्या डांस कर रही है और दीपक वीडियो शूट कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि दिव्या ने यह वीडियो खुद मगन को भेजा था, जिसके बाद उसने आत्महत्या की।
❖ क्या था मामला?
रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून को वीडियो रिकॉर्ड कर फांसी लगा ली थी। सुसाइड वीडियो में उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद दिव्या को गिरफ्तार कर सुनारिया जेल भेज दिया गया। वहीं दीपक की जमानत याचिका रोहतक कोर्ट से खारिज होने के बाद अब हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
❖ पुलिस की अगली कार्रवाई
थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी ASI संजय कुमार के अनुसार, दीपक से की गई पूछताछ का पूरा रिकॉर्ड कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी तक की जांच में दीपक द्वारा मगन को धमकी देने जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
#RohtakSuicideCase #MganSuhag #DivyaDeepakVideo #BarGirlControversy #RohtakNews #AlakhHaryana #CrimeNews #JusticeForMgan #HaryanaPolice #HaryanaNews