रोहतक | मगन सुहाग आत्महत्या मामले में अब महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्स्टेबल दीपक का बयान सामने आया है। दीपक ने जांच में शामिल होते हुए रोहतक पुलिस को बताया कि दिव्या उसका कुछ नहीं लगती, वह एक बार गर्ल थी जिसे वह पैसों के बदले होटल में बुलाता था। उसने खुद को पूरे मामले से अलग बताया और पत्नी दिव्या पर ही पूरा दोष मढ़ दिया।
गौरतलब है कि रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून 2025 को एक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वीडियो में उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे।
वीडियो सामने आने के बाद मगन के परिजनों की शिकायत पर बहू अकबरपुर थाना पुलिस ने दिव्या के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर सुनारिया जेल भेज दिया। जबकि आरोपी दीपक की जमानत याचिका पहले रोहतक कोर्ट से खारिज हो चुकी है और अब हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
दीपक का बयान:
“दिव्या बार गर्ल थी, एक कॉल पर 450 KM दूर से आ जाती थी”
जांच अधिकारी ASI संजय कुमार के अनुसार, हाईकोर्ट के निर्देश पर दीपक को जांच में शामिल किया गया। पुलिस से बातचीत में दीपक ने दावा किया कि उसका दिव्या से कोई निजी रिश्ता नहीं था, वह उसे पैसे देकर बुलाता था। वह एक कॉल पर करीब 450 किलोमीटर दूर से आ जाती थी।
पुलिस का अगला कदम:
दीपक के बयान को रिकॉर्ड कर लिया गया है और इन्हीं बयानों के आधार पर हाईकोर्ट में 4 सितंबर को जवाब दाखिल किया जाएगा।
सामने आए थे तीन आपत्तिजनक वीडियो:
-
पहला वीडियो: दिव्या और दीपक शीशे के सामने अर्धनग्न अवस्था में इंस्टाग्राम रील बना रहे हैं। दिव्या अंडरगार्मेंट्स में है और दीपक उसे बाहों में भरकर चूम रहा है।
-
दूसरा वीडियो: दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो, जिसमें दिव्या और दीपक एक-दूसरे से अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं।
-
तीसरा वीडियो: होटल रूम का वीडियो जिसमें दिव्या डांस कर रही है और दीपक उसकी वीडियो बना रहा है। यह वीडियो दिव्या ने ही पति मगन को भेजा था, जिसे देखने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप:
मगन के परिवार का कहना है कि उसने खुद दिव्या के फोन से ये वीडियो देखे और रिकॉर्ड किए। यह मानसिक आघात ही उसकी आत्महत्या की वजह बना।
वर्तमान स्थिति:
-
दिव्या जेल में बंद है।
-
दीपक से पूछताछ हो चुकी है, गिरफ्तारी पर फिलहाल हाईकोर्ट की रोक है।
-
पुलिस अब हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करने की तैयारी में है।