हरियाणा। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की रोहतक यूनिट ने सोमवार को झज्जर के बहादुरगढ़ में नशे के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान करीब 3 घंटे तक टीम ने नशा को लेकर चिह्नित जगहों पर डॉग स्क्वायड को लेकर तलाशी अभियान चलाया।हालांकि इस दौरान कोई भी नशा तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ। टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तलाशी अभियान संपूर्ण हरियाणा में जारी रहेगा ताकि नशा तस्करों को खत्म किया जा सके।
HSNCB के प्रमुख ओपी सिंह एवं SP शशांक कुमार सावन के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है। विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ में नशे से संबंधित स्थानों पर HSNCB की रोहतक यूनिट की टीम ने छापेमारी की। उन्होंने कहा कि हरियाणा से नशे को खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है।
लोगों को नशे की जानकारी देने की अपील
रोहतक यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि ASI संदीप के नेतृत्व में शेरा डॉग के साथ तलाशी अभियान किया गया। नशेड़ी और नशे की रोकथाम के लिए यह भविष्य में संपूर्ण हरियाणा में लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा आमजन से अपील की कि अगर उनको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो वे बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा