रोहतक में रविवार को हुए वैश्य शिक्षण संस्था के चुनाव में विकास गोयल ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी चंद्र गर्ग को 11 वोटों से हराया। प्रधान पद पर विकास गोयल को 44 वोट, चंद्र गर्ग को 33 और सुभाष चंद गुप्ता को 27 वोट मिले, जबकि एक वोट रद्द हुआ।
चुनाव में लगभग 17 हजार आजीवन सदस्यों ने मतदान किया था। 25 हजार सदस्यीय संस्था में से 105 कॉलेजियम के चुनाव 20 जुलाई को हुए थे। इनमें से 19 सदस्य निर्विरोध चुने गए थे, जबकि 86 पदों पर मुकाबला हुआ।
पदाधिकारियों के परिणाम
-
उपप्रधान: अनिल कुमार बिंदल (44 वोट)
-
जनरल सेक्रेटरी: राधेश्याम गर्ग (40 वोट)
-
ज्वाइंट सेक्रेटरी: अनिल बंसल (45 वोट)
-
कोषाध्यक्ष: पवन कुमार मित्तल (50 वोट)
चुनाव प्रक्रिया और पारदर्शिता
चुनाव अधिकारी राजेंद्र बंसल ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि पारदर्शिता बनी रहे। शांतिपूर्ण मतदान के बाद परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ विजेताओं का स्वागत किया।
सर्टिफिकेट वितरण
विजेता पदाधिकारियों और गवर्निंग बॉडी के 16 सदस्यों को 12 अगस्त को चुनाव कार्यालय में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
गवर्निंग बॉडी के लिए 31 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 16 सदस्य चुने गए। कुछ को अधिकतम 7 वोट मिले, जबकि किसी को एक भी वोट नहीं मिला।
rohtak-vaishya-education-society-election-result-2025 Rohtak News, Haryana Election, Vaishya Education Society, Vikas Goyal, Rohtak Local News