CLAT-2024 में रोहतक की बेटी शिक्षा ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहतक के शिक्षाकारियर लॉंचर में मेधावी छात्रों ने कामन ला एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे छात्रों में खुशी की लहर बनी हुई। सेंटर पर छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉरियर लांचर, रोहतक कि छात्रा का शिक्षा का रैंक ए.आई.आर.266(एफडब्लूएस एआईआर 16) आया, जिसके चलते उसका चुनाव पहली ही काउंसलिंग में देश के बेहतर लॉ कालेज एनएलयू बंगलौर में हुआ है।
इस पर शिक्षा ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने रोहतक कॉरियर लॉंचर मेें तैनात स्टाफ व परिजनों को दिया है। वहीं, अपने सेंटर की छात्रा की इस उपलब्धी सेंटर प्रमुख दिनेश मिगलानी व रामबिलास शर्मा ने कहा बेटी की कड़ी मेहतन व स्टाफ के मार्गदर्शन से आज यह मुकाम हासिल हुआ, जिसके लिए वे बेटी शिक्षा के उज्जवल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की मंगल कामना करते है।
वहीं, इसके अलावा रोहतक कॉरियर लांचर से कोचिंग ले रहे वंश बंसल ने ए.आई.आर.434, गौरांश कि रैंक ए.आई.आर.734 प्राप्त की है।वहीं, बेटी शिक्षा के बेहतर प्रदर्शन पर छात्रों के माता-पिता ने भी गुरूजनो का धन्यवाद करते हुए कहा कि इसके पीछे कॉरियर लांचर के टीचिंग स्टाफ की कड़ी मेहनत है, जिसके चलते आज बच्चों ने इतनी बढिय़ा रैंक हासिल की है।
एक अनौपचारिक वार्ता में शिक्षा ने बताया कि कानून की पेचीदगियां मुझे हमेशा से पसन्द रही है और इस क्षेत्र में कैरियर बनाना मेरा सपना रहा है।
वहीं, अन्य छात्रों के परिजनों ने भी उनकी शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉरियर लांचर अपने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने हेतु उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें प्रोफेशनल करियर के लिए तैयार करता है। यही कारण है कि कॉरियर लांचर, रोहतक के छात्र प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता अर्जित कर सेंटर का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। बता दें कि सेंटर पर सी.एल.ए.टी., सी.ए.टी. व आईपीएम परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।