हरियाणा के नारनौंद क्षेत्र में स्थित खांडा खेड़ी गांव के पास वीरवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब स्कॉर्पियो सवार पांच बदमाशों ने दो युवकों की कार पर फायरिंग कर दी। संदीप और अमित नामक युवक इस हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
मित्र से मिलकर लौटते समय हुई वारदात
बीबीपुर गांव निवासी संदीप, जो पोल्ट्री फार्म चलाते हैं, अपने मित्र अमित के साथ भिवानी जेल में बंद एक परिचित से मिलकर लौट रहे थे। जैसे ही वे खांडा खेड़ी के पास पहुंचे, एक स्कॉर्पियो ने उनकी स्विफ्ट कार का पीछा करते हुए टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे जा गिरी। इसके बाद स्कॉर्पियो सवारों ने उनकी कार पर गोली चला दी।
फील्ड में भागकर बचाई जान
गोली कार के शीशे पर लगी, लेकिन संदीप और अमित ने तुरंत गाड़ी छोड़ पास के खेतों की ओर दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गए और दोनों युवकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
हत्या के प्रयास का केस दर्ज, पांच आरोपी नामजद
पुलिस ने संदीप की शिकायत पर बीबीपुर निवासी साहिल उर्फ नन्हा, सौरभ, काला, मर्द बिरोली और घिमाना निवासी दिनेश के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इलाक़े में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
पुरानी रंजिश की आशंका, गांव में भय का माहौल
घटना के बाद खांडा खेड़ी व आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। शुरुआती जांच में इस फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।