चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन था। इस दौरान सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य चौधरी रण सिंह बेनीवाल के निधन पर शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करके की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।फिर सदन में नूह हिंसा और संदीप सिंह को लेकर जोरदार हंगमा रहा जिसके चलते सदन थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गयी ।
सीएम खट्टर के बयान से विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह भी नजर आए। विपक्ष ने जूनियर महिला कोच के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे है मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो उन्हें स्वंय ही इस्तीफा दे देना चाहिए, या फिर मुख्यमंत्री को खुद संदीप सिंह से इस्तीफा मांग लेना चाहिए. हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्ष हमें किसी पर एक्शन लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. हमने अगर बोलना शुरू किया तो धज्जियां उड़ जाएंगी।
सीएम खट्टर के बयान से विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। हुड्डा ने कहा कि सीएम की यह भाषा लोकतांत्रिक भाषा नहीं है।
कांग्रेस ने सदन में नूंह हिंसा पर चर्चा की भी मांग की लेकिन स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने मामला हाई कोर्ट में होने के चलते चर्चा से इंकार कर दिया।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि नदियों की ढाल (ग्रेडिएंट) बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक अहम निर्णय लिया है, कि यदि रेता ऊपर आता है तो खनन विभाग की बजाय नहर विभाग को उस रेता को निकालने का अधिकार दिया जाए। इस संदर्भ में एक कमेटी बनाकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।कृषि मंत्री ने कहा कि चैनलों और ड्रेनों की सफाई और खुदाई की वार्षिक कार्य योजना बनाई जाती है, लेकिन नदियों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं बनाई जाती। केवल खनन का कार्य किया जाता है। नदियां घुमावदार प्रकृति की होती हैं, जिसका चैनलों और ड्रेनों की तरह कोई परिभाषित सेक्शन नहीं होता।
फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी को विकसित करवाएगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सरकार फरीदाबाद की सेक्टर-41, 42 व 43 के साथ लगती ग्रीन फील्ड कॉलोनी को विकसित कराएगी। इसमें आंतरिक सडक़ों का निर्माण व मरम्मत का कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाया जाएगा।उन्होंने सदन को इस बात के लिए अवगत करवाया कि इस कॉलोनी की सड़कों का निर्माण कार्य में कुछ लोग व्यक्तिगत हितों के लिए न्यायालयों में चले गए। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सड़कों की देखभाल व रखरखाव का कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा तथा सरकार अपने स्तर पर ही ग्रांट जारी करेगी।
नूह की घटना में अब तक 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया – अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने नूह की घटना को बहुत ही गलत करार देते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रजातांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष सरकार है और इसमें हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार धार्मिक गतिविधियों को करने की इजाजत है।
गृह मंत्री ने कहा कि नूह की घटना में अब तक जो तफ्तीश हुई है, उसके तहत 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी भूमिका नजर आ रही है ।
हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया –
हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि धन्ना भगत जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद के परिसर में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि हालांकि, चिकित्सा महाविद्यालय, जींद के परिसर में भूमि की कमी के कारण एचएसवीपी से भूमि की पहचान करने का अनुरोध किया गया है।
कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुए कारनामों को लेकर जनता के बीच जाएगी सरकार – मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल के दौरान महिलाओं व अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए अत्याचारों व अन्य कारनामों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जनता ही फैसला करेगी कि क्या सही है और क्या गलत?