कुरुक्षेत्र | सोमवार शाम करीब 6:15 बजे शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ब्लैक स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने नाकेबंदी तोड़ते हुए थाना सिटी थानेसर के SHO की गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर स्कॉर्पियो को सेक्टर-17 की मार्केट से बरामद कर लिया है, लेकिन दोनों युवक फरार हैं।
करनाल फायरिंग से जुड़ी है संदिग्ध स्कॉर्पियो
जानकारी के अनुसार, यह स्कॉर्पियो करनाल के बड़ा गांव में हुई हालिया फायरिंग की घटना में शामिल रही हो सकती है। इस आशंका के आधार पर पुलिस ने कुरुक्षेत्र और अंबाला में कई जगह नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की थी।
नाकाबंदी तोड़ भागे आरोपी, SHO की गाड़ी को मारी टक्कर
मोहन नगर चौक पर पुलिस ने जब इस ब्लैक स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की तो चालक ने पहले गाड़ी की रफ्तार धीमी की लेकिन फिर तेजी से फरार हो गया। रेलवे रोड पर जब पुलिस ने स्कॉर्पियो को घेरने की कोशिश की, तो उसने SHO की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी और आगे बढ़ गया।
सेक्टर-17 मार्केट में छोड़ी गई गाड़ी, अस्पताल में मिला मालिक
फरार युवक सेक्टर-17 मार्केट में गाड़ी छोड़ एक निजी अस्पताल में घुस गए थे। पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की तो पाया कि गाड़ी का मालिक अस्पताल में भर्ती है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके दोस्त गाड़ी लेकर गए थे। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली है।
पहचान हुई, गिरफ्तारी की कोशिश जारी
SHO नरेश कुमार के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार युवकों की पहचान हर्ष (निवासी अमीन) और अमनी (निवासी कुवार खेड़ी) के रूप में हुई है। दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि युवकों के पास हथियार हो सकते हैं, तभी उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की।
Karnal firing case, Kurukshetra police action, SHO car attack, Scorpio suspects absconding, Haryana crime news