Shram Yogi Mandhan Yojana का शुभारंभ किया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से पेंशन दिया जाएगा जिसकी मासिक आय ₹15000 या फिर इससे कम है इस योजना के आरंभ करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा घोषणा 1 फरवरी को की गई थी.
श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक जैसे कि जैसे ड्राइवर, रिक्शा चालक, मजदूर ,मोची, दर्जी, इन सभी के काम करने वाले घर में काम करने वाले भट्टा कर्मकार इत्यादि द्वारा प्राप्त किया जा सकता है.
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी लाभार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. इस योजना का लाभ सभी कर्मचारी जो सरकारी कर्मचारी भविष्य निधि नेशनल पेंशन स्कीम तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य नहीं उठा सकते हैं इस योजना में शामिल होने वाले सभी शर्म योगी आयकर दाता नहीं होना चाहिए वह एक गरीब परिवार का होना चाहिए.
Shram Yogi Man Dhan Yojana 2023 के तहत सभी श्रमिक योगियों को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना है. जितने भी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों उन सभी को 7 साल की आयु हो जाने के बाद ₹3000 की पेंशन धनराशि देकर आर्थिक सहायता दिया जाता है तथा इस योजना के जरिए मिलने वाले सभी धनराशि के द्वारा लाभार्थी बुढ़ापे में अपना जीवन यापन आसानी से कर सके और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें.
क्या Toilet में वायरस पनपने का है सबसे ज्यादा खतरा ! जानें
यदि किसी लाभार्थी की मृत्यु पहचान की प्राप्ति की अवधि में हो जाती है तो उस स्थिति में लाभार्थी के पति या पत्नी को पेंशन का 50% हिस्सा दिया जाएगा यह पेंशन केवल लाभार्थी के पति या पत्नी को ही दी जाएगी
योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-
- इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते हैं
- लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से ₹3000 की पेंशन प्रदान की जाएगी
- पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 18 से 40 वर्ष के बीच इस योजना के अंतर्गत निवेश करना होगा
- पेंशन 60 वर्ष की आयु के पश्चात प्रदान की जाएगी
- लाभार्थी द्वारा मासिक तौर पर निवेश किया जा सकता है, इसके अलावा क्वार्टरली, हाफ ईयरली एवं यरली कंट्रीब्यूशन भी किया जा सकता है
- आवेदक की मृत्यु के बाद आवेदक के परिवार को पेंशन की 50% राशि प्रदान की जाएगी