हरियाणा के सिरसा में लाल बत्ती चौक स्थित एक होटल में कपल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक पंखे से लटका मिला, जबकि युवती बेड पर मृत पड़ी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने फंदा लगाया और युवती ने जहर निगला।
कैसे हुआ खुलासा
घटना का पता तब चला जब युवती के परिजन उसे ढूंढते हुए रात करीब डेढ़ बजे होटल पहुंचे।
-
उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला
-
पुलिस को सूचना दी गई
-
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदे से लटका और युवती बेड पर मृत पाई गई
दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और होटल का कमरा सील कर दिया गया है।
होटल मैनेजर की जानकारी
होटल लीजेंड के मैनेजर हर्षप्रीत के मुताबिक:
-
सुबह युवक आया: मौजूखेड़ा गांव का सुरेंद्र नामक युवक सुबह आया और शाहपुरिया गांव की मंजू नामक युवती की आईडी देकर कमरा नंबर 203 बुक किया
-
दोपहर में युवती पहुंची: मंजू दोपहर बाद होटल आई
-
कमरे से बाहर नहीं निकले: दोनों ने न तो बाहर का खाना मंगवाया और न ही कमरे से बाहर आए
-
रात में परिजन पहुंचे: मंजू के घरवाले रात में पहुंचे, दरवाजा बंद होने पर पुलिस को बुलाया गया
मृतकों की पृष्ठभूमि
-
युवती डेरा सच्चा सौदा कॉलेज में बीएड सेकेंड ईयर की छात्रा थी
-
वह अपनी तीन बहनों में सबसे बड़ी थी और पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं, जो फतेहाबाद के भट्टू थाने में तैनात हैं
-
युवक अविवाहित था और गांव में किराने की दुकान चलाता था
-
उसके बड़े भाई गांव के वार्ड-11 से पंच हैं
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह के मुताबिक, “कमरे में बेड पर युवती की लाश अकड़ी हुई थी। युवक लाल रंग के कपड़े से बने फंदे के सहारे पंखे से लटका था। पास ही एक स्टूल टेढ़ा पड़ा था, जिससे लगता है कि उसने फांसी लगाई।”
पुलिस जांच
सदर थाना पुलिस ने बताया कि दोनों की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं।
-
संभावना है कि पहले युवती ने जहर खाया और फिर युवक ने फंदा लगाया
-
यह भी संभव है कि युवक के फंदा लगाने के बाद युवती ने जहर खाया
-
एक आशंका यह भी है कि युवक ने युवती को जहर खिलाने के बाद खुद फांसी लगाई
मौत का सही समय और कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sirsa News, Haryana Crime, Suicide Case, Hotel Death, Police Investigation, Haryana News