उन्होंने बताया कि बंदियों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर जेल उपाधीक्षक ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि सिटी थाना में दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मारपीट, धमकी देने व कारागार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Double Murder की शूटिंग Sara ने की पूरी
जेल उपाधीक्षक कृष्ण ने बताया कि रात करीब दस बजे बंदियों के दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी। उन्होंने बताया कि लड़ाई के दौरान अतुल, उसके भाई आकाश, दीपक व अनिल ने पतीले से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमले में अजीत, अमृत, अजय व अनिल को चोटें आई हैं जिनका जेल अस्पताल में उपचार कराया गया।
Sonipat, हरियाणा के सोनीपत स्थित जिला कारागार में रविवार रात कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस घटना में चार कैदी घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।