सोनीपत | 2 अगस्त 2025
हरियाणा के सोनीपत में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत के गंभीर मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दिल्ली के अलीपुर में दर्ज दो FIR को रफा-दफा करने के बदले इंस्पेक्टर सुनील जैन ने एक करोड़ रुपए की मांग की थी।
💰 30 लाख लेते रंगे हाथ पकड़ा गया क्लर्क
प्रवीण लाकड़ा नामक व्यक्ति से यह डील की गई थी। शुक्रवार को सोनीपत के G-3 स्कूल में पहली किश्त के रूप में 30 लाख रुपए क्लर्क संदीप को दिए जा रहे थे। तभी ACB की टीम ने क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि इंस्पेक्टर सुनील जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
🧾 FIRs जिनके एवज में मांगे गए पैसे
FIR-1:
प्रवीण गुप्ता नामक प्रॉपर्टी डीलर पर प्रवीण लाकड़ा और उसके साथियों ने बीच सड़क पर जानलेवा हमला किया था। गाड़ी तोड़ी गई, प्रवीण को खींचकर पीटा गया और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
FIR-2:
गुप्ता से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई, DVR और ₹5 लाख की लूट की गई। धमकियों और मारपीट की पुष्टि ऑफिस स्टाफ ने भी की।
इन दोनों मामलों की जांच दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन को सौंपी गई थी, जिन्होंने कथित रूप से इन केसों को “मैनेज” करने के बदले पैसे मांगे।
🕵️♀️ जांच में खुलासा
जांच में सामने आया कि डील एक करोड़ की थी, लेकिन बाद में 70 लाख में फाइनल हुई और पहली किश्त 30 लाख तय हुई।
रकम को इंस्पेक्टर के भाई के स्कूल में तैनात क्लर्क संदीप को सौंपना था।
⚖️ कोर्ट में पेशी और आगे की जांच
दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि अन्य शामिल लोगों की भूमिका का पता चल सके।
🧨 पर्सनल रंजिश से शुरू हुआ विवाद
प्रवीण गुप्ता और प्रवीण लाकड़ा के बीच पहले से निजी रंजिश चल रही थी। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ अलीपुर थाने में FIR दर्ज करवा चुके हैं। यही झगड़ा अब पुलिसिया भ्रष्टाचार तक पहुंच गया।