हरियाणा के गन्नौर निवासी 28 वर्षीय युवक शाहनवाज की उत्तर प्रदेश के शामली में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। वह अपनी पत्नी महफरीन के साथ साले की शादी में शामिल होने खुरगान (शामली) जा रहा था। शादी के लिए वह डेढ़ लाख रुपये कीमत का नोटों का हार भी साथ लेकर जा रहा था।
रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला किया और विरोध करने पर शाहनवाज की पत्नी के सामने ही चाकू से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाश बाइक और नोटों का हार लूटकर फरार हो गए।
पत्नी महफरीन के सामने हुई वारदात, रहम की गुहार लगाती रही
वारदात के वक्त महफरीन अपने पति के साथ बाइक पर थी। जैसे ही बदमाशों ने उन्हें रोका, वह रहम की भीख मांगती रही लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी। शाहनवाज पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया गया। वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। महफरीन उसे अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद गांव में मातम, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
शाहनवाज गांव गढ़ी झिझारा (गन्नौर) का निवासी था और फर्नीचर का काम करता था। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम फैल गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को गांव लाकर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी से मिले संदिग्धों के सुराग
शामली पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के गले और सीने पर कई चाकू के निशान हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं जिनके हाथों में डंडे भी नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।