कोटा में 9वीं मंजिल से कूदकर छात्रा द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के नीचे गिरते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई । आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और छात्रा को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा बागीशा तिवारी रीवा मध्यप्रदेश के गुढ़ (अनंतपुर) की रहने वाली थी। वह कोटा के जवाहर नगर इलाके की पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग में मां व छोटा भाई के साथ 3 साल से नीट की तैयारी कर रही थी। बागीशा के पिता विनोद तिवारी रीवा में PWD में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया की बागीशा नीट की परीक्षा क्लियर नहीं कर पाई थी। जिसके चलते वह बहुत ज्यादा परेशान हो गयी थी।
जिस पर बागीशा के पिता ने कहा कि नंबर कम आए हैं तो कोई बात नहीं किसी प्राइवेट कॉलेज में दाखिला दिला देंगे।बगिशा ने कहा था, मैं 1 साल और तैयारी करना चाहती हूं। लेकिन पता नहीं ऐसा कदम कैसे उठा लिया।पुलिस बिल्डिंग के आसपास के CCTV कैमरे भी खंगाल रही है।