राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है। भजनलाल शर्मा के हाथों में अब राज्य की सत्ता की कमान होगी। भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। उपमुख्यमंत्री पद प्रेमचंद बैरवा व दिया कुमारी को दिया गया है। वासुदेव देवनानी को स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है।
दरअसल भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए है। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी।
भरतपुर के रहने वाले है भजन लाल
भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले है। सांगानेर चुनाव लड़ने के दौरान उनके उपर बाहरी होने का भी आरोप कांग्रेस के द्वारा लगाया गया। हालांकि, इसके बाद भी भजन लाल शर्मा ने बड़े अंतर के साथ सांगानेर में जीत दर्ज की है। भजन लाल शर्मा संघ और संगठन दोनो के करीबी माने जाते है। राजस्थान में सामान्य वर्ग के रुप में एक मजबूत चेहरे को तौर पर राजनीति पंडित उन्हें सीएम की रेस में मान कर चल रहे है।
भजन लाल शर्मा पर एक मुकदमा लंबित
एक मीडिया रिपोर्ट की माने को भजन लाल शर्मा के ऊपर अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-4, जयपुर में एक मामला लंबित चल रहा है। भजन लाल शर्मा के ऊपर यह मामला आईपीसी की धारा 353, 149 के तहत दर्ज है। इस मामले में 04 दिसंबर 2015 को भजन लाल शर्मा ऊपर आरोप तय किए गए थे।
