चरखी दादरी : पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि आज दादरी जिला के हालात ऐसे बने हैं शायद सरकार ने हरियाणा में इस क्षेत्र को अपने नक्शे से हटा दिया हो। जलभराव के बुरे हालात बने हैं, अधिकारी रूकते नहीं। ऐसे में ये हालात हैं कि दादरी जिले का सिर्फ राम रूखाला ही है। अगर सरकार द्वारा इस क्षेत्र की ओर ध्यान दिया जाए तो विकास हो सकता है।
सतपाल सांगवान ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा और पूरे मामले को लेकर अवगत करवाया।
सीएम को लिखे पत्र में सांगवान ने कहा कि इस समय इस क्षेत्र में जहां जलभराव व सीवरेज की ठप्प व्यवस्था से आमजन खासे परेशान हैं। वहीं सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है। जो अधिकारी आते हैं, वे यहां के हालात देखकर अपना ट्रांसफर करवा लेते हंै। उन्होंने सीएम से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।