ALAKH HARYANA खनौरी बॉर्डर पर 36 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज, 31 दिसंबर, मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी।
पंजाब सरकार को पहले भी मिला था समय
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का समय दिया था। आज की सुनवाई में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने पंजाब सरकार की ओर से मांगे गए समय को मंजूरी दी।
सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के AG की दलील
सुनवाई के दौरान, पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) गुरमिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया कि सोमवार, 30 दिसंबर को किसान आंदोलन के कारण पंजाब बंद था, जिसके चलते डल्लेवाल से बातचीत नहीं हो सकी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसान यूनियन हस्तक्षेप करती है, तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हो सकते हैं।
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से तीन दिन का समय मांगा। इसके बाद कोर्ट ने यह समय प्रदान कर दिया।
अगली सुनवाई 2 जनवरी को
अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी को फिर से सुनवाई करेगा। डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत और भूख हड़ताल की स्थिति को देखते हुए यह मामला बेहद गंभीर बना हुआ है।
नोट: खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन और भूख हड़ताल को लेकर पूरे देश की नजरें इस मामले पर टिकी हुई हैं।