गुरुग्राम के रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ा धमाका देखने को मिला है। सेक्टर-69 में लॉन्च हुए ‘ट्रम्प रेजिडेंसेज़ प्रोजेक्ट’ के सभी 298 लग्ज़री फ्लैट महज़ पहले दिन ही बिक गए। प्रोजेक्ट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 3,250 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की गई।
प्रोजेक्ट में हर फ्लैट की कीमत 8 करोड़ से लेकर 15 करोड़ रुपये के बीच रखी गई थी। इस हाई-एंड प्रोजेक्ट को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के ब्रांड नाम से लॉन्च किया गया है। इसे ट्रिबेका डेवलपर्स और स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स ने मिलकर तैयार किया है, जो भारत में ट्रम्प ब्रांड के लाइसेंसी पार्टनर हैं।
क्या है खास?
यह प्रोजेक्ट दो 51 मंजिला टावरों में फैला हुआ है और इसका कुल निर्माण क्षेत्र 12 लाख वर्गफुट से अधिक है। इसमें कुल 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और इसे अगले पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ट्रिबेका डेवलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता ने जानकारी दी कि इससे पहले 2018 में ट्रम्प टावर्स गुरुग्राम में लॉन्च किया गया था, जिसे भी लोगों ने हाथों-हाथ खरीदा। उस प्रोजेक्ट की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने वाली है।
NRI खरीदारों की बड़ी हिस्सेदारी
कल्पेश मेहता के अनुसार, पहले ट्रम्प प्रोजेक्ट में 25 से 30% तक खरीदार NRI (प्रवासी भारतीय) थे। यह आंकड़ा इस प्राइस रेंज के प्रोजेक्ट्स के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है और यह दिखाता है कि ट्रम्प ब्रांड की अंतरराष्ट्रीय पहचान भारतीय बाजार में भी बड़ा असर डाल रही है।
गुरुग्राम में लग्जरी सेगमेंट की मांग चरम पर
गुरुग्राम में लग्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट पिछले कुछ सालों से तेज़ी से बढ़ रहा है, और ट्रम्प ब्रांड के साथ जुड़े प्रोजेक्ट इस मांग को और नई ऊंचाई दे रहे हैं। लॉन्चिंग के दिन ही सभी फ्लैट्स की बिक्री इस बात का संकेत है कि प्रीमियम होम बायर्स अब सिर्फ लोकेशन और सुविधाओं से नहीं, बल्कि इंटरनेशनल ब्रांड वैल्यू से भी आकर्षित हो रहे हैं।
Trump Residences, Gurugram Real Estate, Luxury Flats India, NRI Investment, Tribeca Developers