नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून, 2024 को आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पेपर लीक के चलते यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी है। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी नेट का नए सिरे से आयोजन किया जाएगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि परीक्षा की पारदर्शिता के साथ समझौता किया गया है इसलिए एनटीए ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। बता दें की परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था।एनटीए ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी।