UP, यूपी सरकार ने PM kisan samman nidhi की 14वीं किस्त आने से पहले इस योजना के लाभार्थी होने से वंचित रह गए किसानों के योजना में शामिल होने के लिए 22 मई से 10 जून तक संतृप्तीकरण अभियान चलाया था.
योजना शुरू होने के बाद यूपी में लाखों किसान ऐसे पाए गए थे, जो इस योजना के पात्र न होते हुए भी लाभार्थी बन गए थे. ऐसे अपात्र किसानों को योजना से बाहर कर योगी सरकार ने पात्र किसानों को इस योजना में शामिल होने का एक और मौका दिया।
इसके तहत हर गांव में शिविर लगाए गए. इन शिविरों में सभी संबद्ध विभागों के अधिकारी जाकर पात्र किसानों को लाभार्थी बनाने में मदद करते हैं. संतृप्तीकरण अभियान का पहला चरण पूरा होने के बाद योगी सरकार इस योजना के प्रत्येक पात्र लाभार्थी को शामिल करने के लिए 24 जून से ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाएगी.
PM Kisan के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 23 जून तक करें अप्लाई
शिविर के माध्यम से किसानों की आवेदन संबंधी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. जिससे पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त उनके खाते में आने की बात यह सुनिश्चित हो सके.