हरियाणा । हरियाणा में गूगाहेड़ी गोलीकांड में बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल रोहतक में गूगाहेड़ी गोलीकांड में घायल शीशपाल ने कल रात पीजीआई में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक शीशपाल को आरोपियों ने छह गोलियां मारी थी।परिजनों ने ग्रामीणों के साथ भिवानी-गोहाना रोड जाम कर दिया है। परिजनों का कहना है की जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वे ये लड़ाई लड़ते रहेंगे। लाखनमाजरा थाना पुलिस ने मृतक के बेटे साहिल के बयान पर गांव निवासी कर्मबीर उर्फ बल्लू, नसीब व बल्लू के भांजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी मामा-भांजा सामान्य समुदाय से होने के कारण केस में एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ा गया है। डीएसपी महम संदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक शीशपाल के दो बेटे और दो बेटी हैं जिसमे से बेटियों की शादी हो चुकी है लेकिन बेटे अभी अविवाहित हैं। वारदात के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक के बेटे साहिल ने इन्साफ मांगते हुए सुरक्षा कि मांग की है। साहिल के अनुसार पूरा परिवार वारदात के बाद डर के साए में जी रहा है।शीशपाल ने मरने से पहले तीनो आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार हैं। परिजनों तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने को लेकर गंभीर लगाए हैं । आगे सुनील ने पूर्व सरपंच संदीप पर भी शीशपाल की हत्या को लेकर आरोप लगाए हैं कि संदीप ने अपनी चुनावी रंजिश को लेकर शीशपाल की हत्या करवाई है।
मामला ये था कि गूगाहेड़ी गांव निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे उसकी दादी किशन देवी रेहड़ी से सब्जी खरीद रही थी। उसी समय आरोपी कर्मवीर उर्फ बल्लू जो की उनके गांव निवासी ही था ,वह शराब के नशे में धुत होकर आया और उसकी दादी को बेवजह गाली देने लगा। इसी बीच साहिल का पिता शीशपाल भी वहां आ गया। शीशपाल ने उसकी दादी को गाली न देने को लेकर आरोपी कर्मवीर को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन बदले में आरोपी ने शीशपाल को धमकी दी कि वह उसे सूर्यास्त नहीं देखने देगा,, उससे पहले ही गोली मरवा दूंगा, मेरा नाम बल्लू है ।
इसी बात की रंजिश के चलते रविवार शाम करीब चार बजे जब उसका पिता शीशपाल पड़ोस में ताश खेल रहा था, तभी आरोपी बल्लू बाइक पर वहां आया। साथ में बाइक पर आरोपी उसका भांजा व गांव का युवक नसीब भी था। आते ही तीनों ने उसके पिता शीशपाल पर एक के बाद एक अंधाधुंध गोलियां चला दी। उसके पिता को छह गोलियां लगी। इसके बाद उसका भाई नवीन व परिवार के अन्य लोग मौके पर आए। सभी के आ जाने के बाद आरोपी मौके से हथियारों सहित फरार हो गए।परिजनों ने घायल शीशपाल को पीजीआई में दाखिल करवाया , जहां रात ढाई बजे शीशपाल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने छह घंटे तक उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। आरोपी कर्मबीर उर्फ बल्लू, उसका भांजा व गांव का युवक नसीब अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
लाखनमाजरा के थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात घायल शीशपाल ने रात को ही दम तोड़ दिया था ।इसके बाद सूचना पुलिस मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह -जगह छापेमारी कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट होने के चलते डीएसपी मामले की जांच करेंगे।