नई दिल्ली। नई दिल्ली में जी -20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुवार को अलर्ट जारी किये हैं। गुरुग्राम प्रशासन का कहना है की इस दौरान NH-48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा साथ ही इसके चलते गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। जिला प्रशासन ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और प्राइवेट संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें। साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि बहुत जरूरी हो तो ही वे घर से बाहर निकलें।
दरअसल देश में 8 से 10 सितंबर तक जी20 समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले को प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने इस नियंत्रित क्षेत्र की तरफ जाने वाले कई रास्तों सेवाओं और वहां की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है। जी-20 की बैठक के दौरान, नियंत्रित क्षेत्र में ऑफिस, दुकानों, गाड़ी की पार्किंग, डीटीसी डीपो को बंद रखने का फैसला किया गया है।
इसी के मद्देनज़र जी-20 सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। राजधानी दिल्ली में इस सम्मेलन को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं जिनमें दिल्ली में भारी वाहनों और बसों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसे देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ जाने पर पाबंदी लगा दी है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर 7 सितम्बर की रात 12 बजे से 10 सितम्बर की रात 12 बजे तक दिल्ली में प्रवेश नहीं दिए जाने की जानकारी दी है।
साथ ही गुरुग्राम प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों द्वारा तीन दिन तक दिल्ली में वाहनों के प्रवेश नही होने के कारण कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं ।
गुरुग्राम के ट्रैफिक डीसीपी वीरेंद्र विज ने वाहनों के रूट डायवर्जन करने के प्लान कि जानकारी देते हुए बताया कि जी-20 के मद्देनजर भारी वाहनों को पचगांव से केएमपी के रास्ते आगे भेजा जाएगा। वहीं से गुजरने वाली इंटरस्टेट बसों को इफको चौक से डायवर्ट कर केजीपी और केएमजी से होते हुए रुट पर एमजी रोड-आया नगर के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। इस दौरान गुरुग्राम से आइजीआइ एयरपोर्ट तक पहूंचने में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे गुरुग्राम-दिल्ली रोड से ही डूंडाहेड़ा होकर दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन होकर ही एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और 3 तक जा रहे हैं।
कई डेलीगेट्स गुरुग्राम के होटल लीला और ट्राइडेंट सहित अन्य होटल्स में ठहरेंगे। ऐसे में यहां भी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गयी है। । कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। वहीं, विदेशी मेहमानों के मूवमेंट के दौरान निजी वाहनों को भी रोका जाएगा , ताकि मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो और उनके आवागन में भी किसी प्रकार की बाधा न आये। गुरुग्राम के जिलाधीश और डीसी निशांत कुमार यादव ने 8 से 10 सितम्बर तक के लिए गुरुग्राम में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं, जिनकी अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।