हरियाणा। रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ की पुनर्निर्मित समाधि पर कलश स्थापना एवं मठ के सप्तम महंत पीर चांदनाथ योगी का आठमान भंडारे का 11 अक्टूबर को आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचेगे। इसलिए कार्यक्रम के तहत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में धारा 144 लागू की जाएगी। पुलिस के 1200 जवानों के अलावा CRPF की टुकड़ी ने भी कमान संभाल ली है। मठ के ब्रह्मलीन पुजारी हजारीनाथ योगी स्मृति भंडारा एवं शंखढाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व देशमेला 12 अक्टूबर तक चलेगा।
आपको बता दें कि रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ के गद्दीनशीन महंत बालकनाथ योगी ने बताया कि मठ में 11 और 12 अक्तूबर को कलश स्थापना समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसी के अंतर्गत देशमेला में 11 अक्तूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से शिरकत करेंगे। वहीं, 12 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर अध्यक्ष महंत आदित्यनाथ योगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन राव भागवत, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योगगुरु स्वामी रामदेव, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत योगेश्वर एवं संतों की विशेष उपस्थिति रहेगी।
बाबा मस्तनाथ मठ में 11 और 12 अक्तूबर को कलश स्थापना समारोह की तैयारियां जोरों पर है। इसके तहत टेंट हाउस कर्मचारी वाटर प्रूफ टेंट लगाने व हलवाई ने मिठाई बनाने में जुटे हैं। इसके लिए करीब 300 लोगों की टीम लगातार काम करेगी। दो दिवसीय समारोह में करीब साढ़े तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद है।बादाम व पनीर लच्छा और केसर युक्त खीर से बाबा मस्तनाथ मठ में वीआईपी मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। मठ में बाबा मस्तनाथ की समाधिक पर स्वर्ण कलश स्थापना समारोह में आने वाले अन्य श्रद्धालुओं के लिए शाही खीर बनेगी। यही नहीं, समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों व संतों के भोजन का मेन्यू भी तैयार हो गया है।
भंडारे में आने वाले करीब साढ़े तीन लाख लोगों के लिए लड्डू, जलेबी, बालूशाही, गोंदपाक, बर्फी, बेसन बर्फी, हलवा व आइस्क्रीम समेत आठ मिष्ठान परोसे जाएंगे। पेयजल व्यवस्था के तहत नारियल पानी, जलजीरा, बोतलबंद पानी रहेगा। लच्छा पराठा, मिस्सी रोटी, तवा रोटी, नान के अलावा पूरी व चावल मेन्यू का हिस्सा रहेंगे। सलाद, रायता, काॅफी और 15 तरह के स्नेक्स परोसे जाएंगे। भंडारे में आठ तरह की सब्जियां बनाई जाएंगी। इसमें शाही पनीर, मटर पनीर, मलाई कोफ्ता, पेठा, मिक्स वेज, सोया चाप, दला मखनी, मूंग दाल शामिल है। इन्हें दोनों दिन बदल-बदल कर परोसा जाएगा।
बाबा मस्तनाथ मठ के हलवाई श्रवण कुमार ने बताया कि वह मठ में पिछले तीन दशक से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहा है । उन्होंने बताया की मठ में आने वाले साढ़े तीन लाख मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए 300 लोगों की टीम काम कर रही है। लगभग 450 बोरी चीनी मिष्ठान में लगेंगी। इसके अलावा 800 टिन देसी घी प्रयोग होगा। वीआईपी व अन्य मेहमानों का मेन्यू तैयार हो गया है। खाने में आठ तरह के मिष्ठान परोसे जाएंगे। रुहआफजा खीर खास वीआईपी के लिए बनाई जाएगी।
जिला उपायुक्त ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री व अन्य अतिथियों के दौरे को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। नगर निगम की परिधि में ड्रोन उड़ाने, ग्लाइडर्स व मानवरहित उड़ने वाली अन्य वस्तुओं, एरियल कवरेज, रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्टस, उड़ने वाले कैमरे, क्वाडकोपर, हैलीकैम के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मठ के आसपास के क्षेत्र पर कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया जाएगा। आमजन के लिए प्रवेश का अलग से प्रबंध रहेगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी हिमांशु गर्ग, एडीसी महेश कुमार, एएसपी मेधा भूषण, दमकल विभाग व जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारी सहित बाबा मस्तनाथ विवि से प्रतिकुलाधिपति डॉ. अंजना राव, कुलपति प्रो. आरएस यादव आदि मौजूद रहे।