ROHTAK काफी वक्त से विवादों में घिरे हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के कुलपति (VC) प्रो. राजबीर का कार्यकाल 3 साल के लिए और बढ़ा दिया है। इसकी अधिसूचना हरियाणा राजभवन से जारी की गई। अब 2026 तक प्रो. राजबीर सिंह अपने पद पर बने रहेंगे। वहीं इसको लेकर इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल (INSO National President Pradeep Deshwal) ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे विश्वविद्यालय के काला दिवस करार दिया है
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कुलपति पद का पर 3 वर्ष सेवा विस्तार के लिए राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल तथा हरियाणा सरकार का विशेष आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार ने जो विश्वास उनमें जताया है, वे इस विस्तारित कार्यकाल में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाकर विश्वास का मान रखेंगे।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में मौजूदा कुलपति राजबीर सिंह (Vice Chancellor Rajbir Singh)को हरियाणा सरकार द्वारा दोबारा नियुक्ति देने के निर्णय की इनसो छात्र संघ ने कड़ी निंदा की है व इसको एमडीयू के लिए काला दिन बताया।इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा की सरकार का यह निर्णय एमडीयू व उच्च शिक्षा के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा। राजबीर सिंह के ख़िलाफ़ सभी पुख़्ता प्रमाण मुख्यमंत्री को सौंपने के बावजूद इस तरह का निर्णय लेना सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहा है।ऐसा प्रतीत हो रहा है की हरियाणा सरकार एमडीयू व रोहतक में द्वेष भावना के तहत कार्य कर रही है।एमडीयू में फर्जी डिग्री वाला कुलपति दोबारा से लगाना एमडीयू को बर्बाद करने वाला कदम है।
प्रदीप देशवाल ने कहा की अब सिर्फ़ रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में एमडीयू कुलपति राजबीर सिंह व सरकार की पोल खोलने के लिए छात्रों व युवाओं के बीच जाएँगे। जल्द ही पूरे हरियाणा प्रदेश से छात्रों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।शिक्षा व शिक्षण संस्थानों को बचाने के लिए इनसो का संघर्ष जारी रहेगा।