चंडीगढ़, 31 मार्च- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एक अप्रैल से प्रदेशभर में शुरू होने वाली गेहूं की खरीद प्रक्रिया को लेकर सरकार द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की फसलों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 408 मंडियां निर्धारित की गई है।उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को जींद जिला के उचाना कलां हलके में विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
फसल नुक्सान की गिरदावरी पर हुड्डा ने सरकार को घेरा-मंत्री बोले इस पर चल रहा है काम
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे किसान जिनको गत समय में बरसात व ओलावृष्टि की एवज में सरकार द्वारा मंजूर किया मुआवजा अभी तक नहीं मिला है तो वे अपना खाता व फर्द का मिलान करवा लें, फिर भी कोई परेशानी आती है तो संबंधित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन संबंधित एसडीएम को दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रभावित किसान को फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा, इसके लिए चाहे विभाग द्वारा गांव-गांव कैंप ही क्यूं ना लगाने पड़े।
उचाना कलां गांव में सम्मानित जनता का स्नेह हर बार नई ऊर्जा से भर देता है। शानदार स्वागत के लिए हार्दिक आभार ! pic.twitter.com/8DYwy1VsvW
— Dushyant Chautala (@Dchautala) March 31, 2023
डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों की मांग पर गांव दुर्जनपुर में कम्युनिटी सेंटर और पंचायत द्वारा सार्वजनिक भवन उपलब्ध करवाने पर मॉडल ई-लाईब्रेरी के निर्माण की भी घोषणा की। जनसभा के उपरान्त उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय चौपाल में जनसमस्याएं भी सुनी और उनके यथा उचित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।