हरियाणा। हरियाणा में सर्दी का कहर लगातार जारी है। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाने का एलान कर दिया है। प्रदेश में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस बार सीजन की सबसे ठंडी रात का भी रिकॉर्ड टूट गया है।सर्दी के चलते लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। सर्दी को देखते हुए हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने तीसरी कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ाने की घोषण की है। हालांकि इसके ऊपर की कक्षाओं की छुट्टियों का फैसला जिलों के डीसी खुद ले सकते हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में आज सोमवार को आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में विंटर वैकेशन 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किया गया था। मगर प्रदेश में अभी भी ठिठुराने वाली सर्दी का दौर जारी है। सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये छुट्टीयां बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 से 16 जनवरी तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। जिसके लेकर शिक्षा विभाग पहले ही सावधानी बरत रहा है। शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने के आदेश को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को छुट्टियां बढ़ाई है। जिससे बच्चों के गार्जियन उनका ख्याल घर पर रख सके।