जींद, हरियाणा: स्थानीय महिला थाना में एक व्यक्ति ने अपने ससुर, चाचा-ससुर और साले पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि इन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसका हाथ तोड़ दिया। पहले यह मामला सिविल लाइन थाना में समझौते के तहत निपटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पीड़ित ने इस समझौते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद बिगड़े रिश्ते
रामनगर, रोहतक रोड निवासी मोहित शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 29 जनवरी 2023 को सुभाष नगर रोहतक रोड निवासी सुनीता से हुई थी। शुरूआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे वैचारिक मतभेद, पत्नी का उग्र स्वभाव और उसके मायके वालों के हस्तक्षेप के कारण वैवाहिक संबंधों में खटास आ गई। इसी बीच, सुनीता ने मोहित और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाना जींद में शिकायत दर्ज करवा दी।
समझौते की जगह हमला
महिला थाना जींद में दोनों पक्षों की काउंसलिंग के दौरान सुनीता के चाचा, भाई और पिता भी मौजूद थे। मोहित का आरोप है कि जब वे सभी एक तरफ जाकर बातचीत कर रहे थे, तब सोची-समझी साजिश के तहत सुनीता के चाचा रोहतास, भाई कप्तान और पिता रामफल ने पहले उसे गालियां दीं और फिर मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया।
पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
मोहित ने इस हमले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दी थी, लेकिन पंचायत ने जबरन समझौता करवाने की कोशिश की और पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। मोहित ने इस समझौते को अस्वीकार कर दिया और एसपी जींद को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
पीड़ित की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों – ससुर रामफल, चाचा-ससुर रोहतास और साले कप्तान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Tags: #JindCrime #DomesticViolence #JindPolice #HaryanaNews #AlakhHaryana