यमुनानगर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। सढौरा थाने के एएसआई पवन कुमार को थाने के अंदर ही 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
📝 शिकायत पर हुई कार्रवाई
अंबाला निवासी सुरेंद्र सिंह ने ACB को शिकायत दी थी कि उनके खिलाफ कबूतरबाजी के मामले में केस दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल चुकी थी, लेकिन नियमित जमानत के लिए एएसआई पवन कुमार ने एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। इसमें से 10 हजार रुपए एडवांस और बाकी 90 हजार जमानत होने के बाद देने की मांग की गई।
⚠️ धमकी भी दी थी एएसआई ने
शिकायतकर्ता के अनुसार, एएसआई ने धमकी दी कि यदि रिश्वत नहीं दी तो वह जांच में असहयोग का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करेगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पावती भी जारी नहीं करेगा।
🎯 जाल बिछाकर पकड़ा गया
शनिवार को शिकायतकर्ता को 10 हजार रुपए देकर थाने भेजा गया। जैसे ही उसने यह रकम एएसआई को सौंपी, पहले से तैयार ACB टीम ने छापा मारकर पवन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उसकी कार से भी 500-500 के कई नोट बरामद हुए।
👮♂️ SHO और ड्राइवर भी संलिप्त
प्रारंभिक जांच में सढौरा थाने के SHO अजय कुमार और उनके ड्राइवर संदीप (एचकेआरएन) की संलिप्तता भी सामने आई है। ACB अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
⚖️ केस दर्ज, अदालत में होगा पेश
आरोपी एएसआई पवन कुमार के खिलाफ धारा 7 (प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट) और धारा 308(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Yamunanagar bribery case, Haryana ACB action, ASI arrested, Sadhaura police station, SHO involvement, Haryana crime news, corruption caught red Slug: