हरियाणा। योगेश्वेर दत्त पहलवानों को नसीहत देते हुए नज़र आये। दरअसल ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने कुश्ती संघ के चुनावों को सकारात्मक तरिके से लेने के लिए कहा है। उन्होंने साक्षी मालिक के कुश्ती छोड़ने को दुखदाई बताया है। लेकिन इसी के साथ उन्होंने कहा कि आखिरकार कुछ महीनों बाद कुश्ती का बुरा दौर गुजर गया है।
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीतकरते हुए कहा कि पिछले 11 माह कुश्ती व पहलवानों ने बुरा दौर देखा है, जो अब गुजर गया है। जूनियर से लेकर सीनियर लेवल तक के पहलवान सकारात्मक सोच के साथ आगे आएं। नई फेडरेशन उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। योगेश्वर ने कहा कि संजय सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय कुश्ती संघ की नई टीम चयनित हुई है। पहले की तरह कुश्ती का स्वर्णकाल लौटकर आएगा।
योगेश्वर दत्त ने कहा कि 13 साल कुश्ती का अच्छा कार्यकाल रहा। लगातार चार ओलंपिक में कुश्ती में देश को पदक मिला, लेकिन यौन शोषण के आरोप बड़े दुखदायी रहे।हालांकि अदालत में केस की सुनवाई चल रही है, जिसका निर्णय आ जाएगा, लेकिन राष्ट्रीय कुश्ती संघ भंग होने से खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पहलवान समय पर बाहर नहीं जा पा रहे थे। एडहॉक कमेटी के पास इतना अनुभव नहीं था। अब कोच, डॉक्टर व विदेशों में शिविर आसानी से लग सकेंगे।
महिला पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास लेने वाले सवाल पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि खेल से दूर होना हर खिलाड़ी के लिए दुखद होता है, चाहे किसी भी तरह की परिस्थितियां क्यों न हों क्योंकि खेल से ही उसे पहचान और ऊंचाई मिलती है।