कैथल के चंदाना गेट क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बहन ने इस घटना के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। युवक दो बेटियों का पिता था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
2019 में हुई थी शादी
मृतक की बहन ममता ने शहर थाना में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसके भाई शिव की शादी सितंबर 2019 में जींद निवासी प्रिया के साथ हुई थी। शादी के बाद वे दोनों कैथल के चंदाना गेट क्षेत्र में रहने लगे। ममता का आरोप है कि प्रिया अक्सर शिव से झगड़ा करती थी और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। कई बार वह अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर छोड़कर चली जाती थी, जिससे शिव तनाव में रहता था।
फास्ट फूड का करता था काम
शिव चंदाना गेट पर फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता था और उसके पास कॉस्मेटिक की दुकान भी थी। 29 मार्च की रात उसने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
शहर थाना के जांच अधिकारी सनेष कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags: #कैथल #आत्महत्या #घरेलू_विवाद #पुलिस_जांच #HaryanaNews