हरियाणा। हरियाणा में JBT-NTT की परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है। मिजानकरी के अनुसार जूनियर बेसिक टीचर्स 17 मार्च को और नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग भर्ती का एग्जाम 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। हरियाणा सरकार जूनियर बेसिक टीचर्स 393 ,जबकि 100 नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग पदों पर भर्ती करने जा रही है।रिटन एग्जाम में मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति मिलेगी, नियुक्ति से पहले इंटरव्यू नहीं होगा। रिटन एग्जाम पास करने वाले शिक्षकों को जून में लोकसभा चुनाव के बाद नियुक्ति दी जाएगी।
12 मार्च से मिलेंगे एडमिट कार्ड
जेबीटी भर्ती के आवेदक 12 मार्च और NTT के आवेदक 2 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपने एडमिट कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकेंगे। परीक्षा सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे के बीच होगी। JBT की लिखित परीक्षा के बाद 19 मार्च को दोपहर 11 बजे तक परीक्षा की आंसर-की जारी की जाएगी, जिस पर आवेदक 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं।
इस दिन जारी होगी आंसर-की
नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग की आंसर-की 9 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद 11 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक अभ्यर्थी अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा पाएंगे। हरियाणा शिक्षा विभाग स्पेशल एजुकेटर के 96 पदों सहित एनटीटी, जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी सभी कैडर के 5739 पदों पर भर्ती कर रहा है। पीजीटी के 98 पदों के लिए 9 से 13 फरवरी तक परीक्षा चल रही है।