हरियाणा। हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती शुरू हो जाने का मामला सामने आई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानि HSSC ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 6 हजार पदों की भर्ती के लिए 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी। इसमें ग्रुप-C के CET पास योग्य उम्मीदवार और किसी भी वर्ग के 18 से 25 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। यह 1 फरवरी 2024 की तिथि के अनुसार तय होगी। आवेदन करते समय इसमें कोई फीस नहीं लगेगी।
भर्ती में देरी के कारण आयु में 3 साल की छूट
सरकार ने भर्ती में देरी के कारण आयु में 3 साल की छूट दी है। 6 हजार पदों में 5 हजार पुरुष व 1 हजार महिला कॉन्स्टेबल भर्ती होंगी। सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट फिर फिजिकल स्क्रीनिंग होगी। आखिर में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा का वेटेज 94.4 % होगा।
24 हजार का होगा पहला बैच
पहले CET पास युवाओं में मेरिट के आधार पर तय पदों से 4 गुना को बुलाया जाएगा। यह चार गुना कैटेगरी के हिसाब से होंगे। यानी 6 हजार पदों के लिए 24 हजार युवाओं का पहला बैच बुलाया जाएगा। फिर इनका शारीरिक माप व जांच होगी। इसमें जितने युवा फेल होंगे, उतने CET में उनसे नीचे अंक वालों को बुलाया जाएगा।
यह प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित पदों के चार गुना का चयन नहीं होता। लिखित परीक्षा के बाद फाइनल परिणाम जारी होगा। इससे पहले लिखित परीक्षा में 7 गुना को बुलाया जाता था।