Delhi liquor case :दिल्ली में तथाकथित शराब घोटाले को लेकर जेल में बंद मनीष सिसोदिया को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका वापस ले ली। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी। साथ ही अदालत ने मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। इस पर कोर्ट 30 अप्रैल को फैसला सुनाएगा।
कोर्ट ने ईडी ने कहा
आज मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत अर्जी काविरोध करते हुए कहा कि उनको जमानत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें इस मामले में मास्टरमाइंड बताया गया है। सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया जमानत मिलने पर आगे की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते है। इस समय पर अगर बेल दी तो निश्चित रूप से इनका मकसद हल हो जाएगा।