राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। जिसके बाद अदालत से बाहर निकलकर उन्होंने ईडी पर जमकर गंभीर आरोप लगाए। संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने चार्जशीट से 600 पन्ने गायब कर दिए हैं। जांच एजेंसी अपनी पावर का दुरुपयोग कर रही है। कभी किसी नाम बदल दे रही है, तो कभी किसी का। उन्होंने कहा थाने का एक दरोगा भी चार्जशीट बनाता है, तो वह उसे 10 बार पढ़ता है, लेकिन ईडी आंख बंद करके चार्जशीट बनाती है।
उन्होंने कहा, “देश की प्रमुख जांच एजेंसी जो अपने आप को सबसे बड़ा सूरमा मानती है वो दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले के मामले में किस प्रकार का खेल कर रही है?….आपने(ED) 20 हजार पन्ने गायब कर रखे हैं। उन पन्नों को छिपा कर क्यों रखा हैं? आप थोड़ी तय करेंगे कि कौन दोषी है कौन नहीं।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी की जिम्मेदारी है जांच करना और सारी जानकारी अदालत के सामने रखना। लेकिन एजेंसी ऐसा नहीं कर रही है। इसका मतलब जांच एजेंसी के मन खोट है, वह सच को सामने नहीं लाना चाहती है। उसने चार्जशीट के 600 पन्ने गायब कर दिए। संजय सिंह ने पूछा कि ईडी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 600 पन्नें क्यों गायब कर दिए हैं।